Siliguri Marwari Yuwa Manch Holi Program Tomorrow at Khalpara near Gandhi Maidan
मायुम का होली कार्यक्रम गुरुकुल रंग बरसे
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा होली मिलन समारोह का आयोजन दिनांक १२ मार्च, २०१७ रविवार को स्थानीय खालपाड़ा स्थित कोयला डिपो, गाँधी मैदान के पास सायं ५ बजे से गुरुकुल रंग बरसे अनुष्ठित करने जा रहे है| इस कार्यक्रम में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुष्ठित किये जायेंगे, जिसे सुंदर एवम आकर्षणीय बनाने हेतु स्थानीय एवम कोलकाता के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी मधुर गायन एवं नृत्य के माध्यम से लोगो का मनोरंजन करेंगे | इस कार्यक्रम का प्रबंधन कोलकाता की इवेंट कंपनी जिंग इवेंट एंड एंटरटेनमेंट कर रही है |
कार्यक्रम को सफल एवम आकर्षणीय बनाने हेतु कार्यक्रम सयोजक श्री हरेन्द्र लोहिया सहित मंच के सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है | यह जानकारी शाखा अध्यक्ष श्री विपुल शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल एवम कार्यक्रम पीआरओ श्री संजय शर्मा एडमैन ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है | साथ ही सभी समाज बंधुवो को कार्यक्रम में उपस्थित होकर रंगा रंग कार्यक्रम का आनन्द लेने हेतु आमंत्रित किया है |
Comments
Post a Comment